कफोटा मेें महाशिवरात्रि पर होंगे खास कार्यक्रम श्री सनातन धर्म सभा कफोटा की आम सभा में हुआ निर्णय, ये रहे मौजूद… श्री सनातन धर्म सभा कफोटा का पूर्व निर्धारित अधिवेशन सभा अध्यक्ष बिशन दत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक आगामी महाशिवरात्रि आयोजन बारे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि में 18 फरवरी को झाँकी व शोभा यात्रा में क्षेत्रीय विकास समिति, व्यापार मंडल कफोटा तथा श्री सनातन धर्म सभा के तत्वधान में भव्य समारोह का निर्णय लिया गया। सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों को पर्व को सफल बनाने हेतु सहयोग की अनुशंसा की गई। 18 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा, रूद्र अभिषेक चार पहर व रात्रि जागरण और 19 फरवरी को विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। सभा में अतर सिंह पुण्डीर अध्यक्ष हरिद्वार सेवा समीति, गुमान सिंह चौहान महासचिव, विजय कंवर, धनवीर पुंडीर, नेत्र पुण्डीर, नरेश शड़वाल अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति, विक्रम सिंह अध्यक्ष व्यापार मण्डल, प्रताप सिंह चौहान महासचिव धर्म सभा, जगदीश शर्मा, बाला शर्मा प्रयवेक्षक, बबीता देवो, तारा देवी, जमो देवी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed