जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बांगरन- किशनकोट रोड पर देर रात मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते बिजली का पोल टूट गया और हाईटेंशन लाइन के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गनीमत रही कि रात में हुए हादसा में कोई बड़ी घटना नहीं घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बांगरण से किशनकोट की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर देर रात एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राले के पलटने से रोड के साथ लगे बिजली विभाग का पोल भी टूट गया। बिजली के पोल के टूटने तथा हाईटेंशन लाइन के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। सब डिवीजन पुरुवाला के अंर्तगत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया।
विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के सहायक अभियंता अरुण दीप सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली लाइन को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है ताकि बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सके। साथ ही जो पोल टूटा है तथा बिजली की तारों की कितनी नुकसान हुआ है इसका भी विभाग द्वारा आंकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाड़ी पोल से टकराई थी या पलटने के बाद पोल से टकराई है। इसकी जांच अभी विभाग द्वारा की जा रही है।