जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर पांवटा साहिब की और जा रहा है।

जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर पांवटा साहिब की और जा रहा है , जिसके चलते पुलिस ने नाकाबंदी की और आने आने जाने वालों की चेकिंग शुरू की।

इसी दौरान निवासी डोडरा क्वार जिला शिमला गाड़ी न0 एचपी 77-3355 में काफी मात्रा में मादक पदार्थ चरस लेकर बायला रोड से धौलाकुआं की तरफ आ रहा है। जिस सूचना के आधार पर विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने उक्त नंबर की गाड़ी को धौला कुआं के पास तलाशी के लिए रोका और तलाशी के दौरान गाड़ी से 9.824 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में धारा 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed