नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत नाहन में समाजसेवी दशमेश सेवा सोसायटी ने आज करीब 55 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया है। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे।

नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत नाहन में समाजसेवी दशमेश सेवा सोसायटी ने आज करीब 55 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया है। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा नाहन में दशमेश रोटी बैंक स्थापित किया गया है जिसके तहत हर महीने दर्जनों परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है।

विधायक अजय सोलंकी ने दशमेश सेवा सोसायटी के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह सोसाइटी समाज सेवा में अच्छा कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों तक कई प्रकार से सहायता पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते सोसाइटी को उनकी तरफ से भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी समाज सेवी संगठनों को इस तरह के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सकें।

उन्होंने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा दशमेश रोटी बैंक के तहत मुख्य रूप से दिव्यांग, विधवा व किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर द्वार तक राशन पहुंचाया जाता है। उधर जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज करीब 55 परिवारों को निशुल्क राशन मुहैया करवाया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, चिन्नी, नमक, रिफाइंड, तेल आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पिछले करीब 5 सालों से प्रत्येक माह निरंतर जारी है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सोसायटी एक चैरिटेबल लैब खोलने जा रही है। जिसमें सभी प्रकार के नि:शुल्क टेस्ट की सुविधा गरीब निर्धन लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता, राजेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद, मोंटी गर्ग, पार्षद राकेश गर्ग, सुनील शर्मा, दलबीर सिंह, जसवीर सिंह , अरविंद्र सिंह , मनिंद्र सिंह , गोपाल दास , रणधीर सिंह , सतिंद्र कौर , गुणीत कौर, हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.