जिला सिरमौर के गिरिपार के इलाके की बेटी और बहू वर्षा शर्मा भारतीय सेना में मेजर बनी है। वर्षा शर्मा की तैनाती से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर

जिला सिरमौर के गिरिपार के इलाके की बेटी और बहू वर्षा शर्मा भारतीय सेना में मेजर बनी है। वर्षा शर्मा की तैनाती से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक वर्षा शर्मा नघेटा गांव की बेटी है जबकि शिलाई की उप तहसील रोनहाट के गांव थुम्बाड़ी की बहू है।

वर्षा शर्मा वर्ष 2017 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुई थी। शुरू में इनकी तैनाती आर्मी अस्पताल आगरा में हुई , उसके उपरांत आर्मी हॉस्पिटल कानपुर में इन्होंने बतौर कैप्टन सेवाएं दी। अब वर्षा की तैनाती मिलिट्री अस्पताल ग्वालियर में हुई है।

बातचीत में वर्षा शर्मा ने बताया कि उन्हें करीब छह साल का अरसा हो गया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के कई अस्पतालों में सेवाएं दी है। बतौर मेजर पदोन्नत हुई वर्षा शर्मा ने बताया कि उन्होंने बीएससी नर्सिंग करने के बाद आर्मी नर्सिंग सेवाएं दे चुकी है।

वर्षा शर्मा के पिता बाबूलाल शर्मा हिमाचल पुलिस में कार्यरत है, जबकि वर्षा शर्मा के ससुर टी. आर. पराशर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय पांवटा साहिब से बतौर प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हुए हैं।

वर्षा शर्मा की पदोन्नति पर ससुराल और मायके में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वही वर्षा शर्मा की आर्मी में मेजर के पद पर तैनाती से जिला सिरमौर की बेटियों के लिए एक संदेश मिला है कि सिरमौर की बेटियां आर्मी में भी उच्च पदों पर सेवाएं दे सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.