चंद पुर गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य पर

पोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के गांव चंद पुर में 13 से 19 फरवरी तक चल रही मद भागवत कथा सप्ताहव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सप्ताह के उपलक्ष्य पर कलश यात्रा महर्षि वेदव्यास की बावड़ी से प्राचीन भू निर्मित मंदिर चंद्पुर तक निकाली गई सुबह भारी संख्या में भक्तजनों ने कलश यात्रा में भाग लिया।

मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कथा वाचक श्री रजनीश शास्त्री जी वृंदावन धाम वाले व पुरोहित श्री मनोज कुमार शर्मा व श्री सत्यानंद स्वामी जी के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चारण के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई व्यास जी व कथा वाचक श्री रजनीश शास्त्री जी वृंदावन धाम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 3 से 5:00 तक प्रतिदिन होगी।

उसके पश्चात प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन प्रतिदिन 13 से 19 तारीख तक किया जाएगा प्रतिदिन नित्य पूजन सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा मंदिर कमेटी प्रधान व सदस्य ने बताया के यह शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन भू निर्मित शिवलिंग है मूर्तियां है कुछ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा इस अवसर पर की जाएगी। जिसमें शिव परिवार है इन मूर्तियों की नगर परिक्रमा 16 फरवरी को करी जाएगी और प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को होगी शिवरात्रि के उपलक्ष पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

19 तारीख को पूर्ण आहुति वह भंडारा प्रभु इच्छा तक चलेगा कमेटी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी राजेश कुमार सुखविंदर सिंह राजीव कुमार जितेंद्र कुमार ने बताया पिछले साल भी इस अवसर पर यह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था और बहुत भारी संख्या में भगतओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया था और भोले शंकर व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया था इस वर्ष भी भारी संख्यामे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह मे भोले शंकर ओ माता रानी की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.