प्राचीन शिव मंदिर चंदपुर में शिवरात्रि भागवत कथा सप्ताह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर शिव परिवार की सोभा नगर परिक्रमा यात्रा प्राचीन शिव मंदिर चदपुर से सुबह 9:30 बजे शुरू होकर कोलू बाड़ा से प्राचीन वेद व्यास मंदिर ब्यास से होते हुए निचली कोटडी और फिर बाता पूल माजरा से ऊपरली कोटडी से होते हुए खुझा कोटडी से शिव मंदिर चंद्पुर तक सोभा यात्रा नगर परिक्रमा बड़े धूमधाम से निकाली गयी!

कथावाचक श्री आचार्य रजनीश शास्त्री जी वृंदावन धाम व पुरोहित श्री मनोज शर्मा व स्वामी सत्यनंद महाराज जी के मार्गदर्शन मे मन्त्रोंउच्चरण के बाद यात्रा शुरू हुई जिसमे बहुत भारी सख्या में भक्तोजनों ने भाग लिया! भक्तजनों ने शिव परिवार से आशीर्वाद प्राप्त किया! शोभा यात्रा में मुख्य आकृषण रहे नन्हे कलाकार किंजल व शिवू की झाँकिया ने भक्तजनों को व लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया!

भागवत कथा सप्ताह व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर प्राचीन शिव मंदिर चंद पुर में कथा वाचक श्री रजनीश शास्त्री जी ने कृष्ण जन्मउत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जिसमे श्री कृष्ण की जन्म की कथा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जन्मउत्सव पर कथा वाचक ने भक्तो को नाचने पर मजबूर कर दिया। लला कृष्ण जी की झांकी ने भगतजनों का मन खूब मोहा। कमेटी प्रधान धर्मेंद्र चौधरी व सदस्य राजेश,अजय, अशोक अमन,हितेंद्र,बिंदु, ध्रुव, रोहित व पंचयातप्रधान श्री सुरेश कुमार ने बताया की भक्तजन तन मन धन से मंदिर निर्माण हेतु और भागवत हेतु व प्राण प्रतिष्ठा हेतु सहयोग प्रदान कर रहे हैं इसके लिए सभी भक्तजनों का धन्यवाद!

प्रधान सुरेश ने बताया की शिव मंदिर कमेटी द्वारा ऐसा यज्ञ लगातार शिव भोले के आशीर्वाद से करवाया जा रहा है ये कमेटी के सभी सदस्य व सभी ग्राम वासी बधाई के पात्र है इस बहाने भक्तजन कथा श्रवण कर रहे है कमेटी प्रधान ने बताया की कल17 तारीख सुबह प्रात:कालीन पूजा के बाद 10:00बजे प्राण प्रतिष्ठा पूजा आरभ होंगी! सभी भक्तजन पूजा में आकर भगवान शिव व परिवार का आशीर्वाद पार्प्त करें! प्रतिदिन भंडारा कथा के बाद प्रभु इच्छा तक भक्तजनों द्वारा किया जा रहा है शिव मंदिर कमेटी के सभी सदस्यो ने सभी भक्तो का इस अवसर पर रोज पधारने व कथा श्रवण करने भंडारा ग्रहण पर स्वागत व अभिनन्दन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.