फतेहपुर में जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां कस्बा रैहन के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसे में कार में सवार प्रिया मनकोटिया (30) निवासी हाड़ा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल
फतेहपुर में जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां कस्बा रैहन के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसे में कार में सवार प्रिया मनकोटिया (30) निवासी हाड़ा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रिया अपने परिवार समेत शिवरात्रि महोत्सव के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए हुए थे।
यहां से वापस लौटते समय घर से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति , ससुर और दो बच्चे घायल हुए हैं।