केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधायक रवि ठाकुर से किया वादा, लाहौल स्पीति की हर मदद करेगा केंद्र
नई योजनाओं को धरातल पर उतारने व उन्हें रफ्तार देने के लिए जल्द केंद्र के आधिकारियों का एक दल करेगा जनजातीय जिला का दौरा
खेल, युवा मामले, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मंगलवार को लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने दिल्ली में शिष्टाचार औपचारिक भेंट की। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संपर्क लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को लेकर की जा रही गतिविधियों को जहां विस्तार से रखा, वहीं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी चर्चा की।
इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बताया कि लाहुल स्पीति में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इस फेहरिस्त में घाटी के विभिन्न स्थानों पर आइस हॉकी स्केटिंग रिंग का निर्माण, रोप वे, स्की लिफ्ट, हेलीपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा लाहौल के सिस्सू में क्रिकेट का एक स्टेडियम का निर्माण भी किया जाना है जिसको लेकर कसरत की जा रही है। ये क्रिकेट स्टेडियम विश्व का सबसे ऊंचाई पर बनने बाला पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा।
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि लाहुल स्पीति में जहां साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा सके, वहीं साहसिक पर्यटन को भी लाहुल स्पीति में रफ्तार मिले, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है और कुछ पर काम चल रहा है।
ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के कार्यों व उनके द्वारा साहसिक गतिविधियों के लिए किए जा रहे युद्ध स्तर पर प्रयासों को सराहा और यह कहा कि केंद्र की तरफ से वे उनकी पूरी मदद करेंगे और लाहौल स्पीति में वे साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके मंत्रालयों से जुड़ी हुई योजनाओं और मामलों को लाहुल स्पीति में धरातल पर उतराने के लिए जो भी प्रस्ताव हिमाचल सरकार की तरफ से उन्हें भेजे जाएंगे उन पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधायक रवि ठाकुर को यह आश्वासन दिया कि जो भी योजनाओं और नए प्रोजेक्टों को लेकर उनके साथ इस बैठक में चर्चा की गई है उसका प्रस्ताव हिमाचल सरकार से मिलते ही वह जल्द ही अधिकारियों के एक दल को वे लाहौल स्पीति में भेजेंगे और सिस्सू में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर रूपरेखा यह दल तैयार करेगा।
इसके अलावा आइस हॉकी स्केटिंग रिंग के निर्माण को लेकर भी यह जायजा लेंगे साथ ही साथ रोप वे निर्माण और स्की लिफ्ट व हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए चयनित स्थलों का भी यह निरीक्षण करेंगे। बहरहाल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की हुई शिष्टाचार औपचारिक भेंट से जहां लाहुल स्पीति में चल रही साहसिक गतिविधियों को जहां रफ्तार मिलने की उम्मीद लोगों में जगी है, वहीं एडवेंचर स्पोर्ट से जुड़ा हुआ पर्यटन कारोबार भी नए मुकाम पर पहुंचने की आस घाटी के लोगों के दिलों में बंध गई है।