हिमाचल के बिलासपुर जिले के घुमारवीं थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्यावर में टोल प्लाजा के पास एक जीप सतलुज नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पानी के तेज बहाव के चलते जीप का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक मल्यावर गांव के आशीष राणा (30) पुत्र जय सिंह व राजेश कुमार (25) पुत्र रोशनलाल बीती रात जीप में अपने घर की ओर आ रहे थे। रात करीब ढाई बजे इनकी परिजनों से बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने परिजनों को बताया था कि वह टोल प्लाजा के पास पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद न तो दोनों युवक घर पहुंचे और न ही इनके साथ कोई संपर्क हो सका।

परिजनों ने घुमारवीं थाना पुलिस को दी सूचना

लिहाजा गुरुवार सुबह परिजनों ने मामले की सूचना घुमारवीं थाने में दी और बताया कि आशीष व राजेश अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। जबकि रात को दोनों ने थोड़ी में घर पहुंचने की फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के आसपास पड़ताल की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि अपरिहार्य परिस्थिति में गाड़ी सतलुज नदी में गिर सकती है।

इस आशंका के चलते अब पुलिस सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सर्च अभियान जारी: DSP

DSP बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि अभी ब्यास नदी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू टीम को अभी कुछ मिला नहीं है, लेकिन हमारे प्रयास जारी हैं। हम जल्द ही किसी न किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed