कहते हैं कि समाजसेवा का जज्बा दिल में हो तो इंसान किसी भी परिस्थितियों में समाज सेवा कर सकता है
समाज सेवा से जरूरतमंद लोगों की सहायता नहीं होती बल्कि खुद को भी बेहद सुख मिलता है ऐसा ही कुछ कर रहे हैं माजरा क्षेत्र की समाजसेवी डॉ अनुराग गुप्ता।

डॉ अनुराग गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था लगभग 2 वर्ष पहले बनाई ।इसमें समाज सेवी लोगों को जोड़ा। संस्था के माध्यम से माजरा में खुशियों का बैंक खोला गया है जहां पर आसपास के बच्चों को निशुल्क ट्यूशन दी जा रही है हर रोज शाम को 4:00 से 5:30 तक बच्चों को निशुल्क ट्यूशन के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे योग ,सामान्य ज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, जल सरक्षण, आध्यात्मिक ज्ञान आदि के बारे में भी पढ़ाया जाता है।इसके साथ साथ जरूरतमंद लोगों के लिए उनकी जरूरत का सामान जैसे कपड़े बर्तन किताबें बिस्तर व अन्य सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है इसके लिए सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि जो भी सामान उनके घर में इस्तेमाल नहीं किया जाता वह संस्था में जमा करवा सकते हैं और संस्था द्वारा यह सामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है।
समाजसेवी और अधिवक्ता डॉ अनुराग गुप्ता को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है मोस्ट प्रॉमिसिंग सोशल वर्कर और रिसर्च स्कॉलर का अवार्ड उनको शोध कार्य और समाज सेवा करने पर पिछले वर्ष बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता द्वारा मिला था। इसके अलावा डॉ अनुराग गुप्ता को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के द्वारा भी एशिया पेसिफिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है ।
डॉ अनुराग गुप्ता पुत्र नरेंद्र नाथ गुप्ता स्थाई निवासी माजरा से हैं तथा वह पेशे से एडवोकेट जर्नलिस्ट समाजसेवी व गेस्ट लेक्चरर हैं उन्होंने पीएचडी ला , एमबीए एचआर में किया हुआ है वही अनुराग गुप्ता, अनुराग गुप्ता एंड एसोसिएट्स के संचालक, मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष व दून प्रेस क्लब पौंटा साहिब के पूर्व अध्यक्ष है उनके पिता व माता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं उनकी चार बहने हैं तथा उनकी पत्नी पायल कुमारी मैनेजर व अकाउंटेंट नगर निगम सोलन में कार्यरत हैं उनका शौक समाज सेवा व नई चीजों को खोज करने व यात्रा करना है वह लगभग 20 से 25 देशों की यात्रा कर चुके हैं तथा कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत यात्रा भी कर चुके हैं वही अनुराग गुप्ता खेलों में भी रुचि रखते हैं तथा हॉकी इंडिया में लेवल 1 के कोच है।
अनुराग गुप्ता गौ सेवा में भी आगे रहते हैं तथा श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्मिक उन्नति केंद्र बहराल के को-फाउंडर भी है वह अपने आदर्श त्रिलोचन सिंह शाह अधिवक्ता पांवटा साहिब तथा दीपक पुंडीर अध्यक्ष श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्मिक उन्नति केंद्र बहराल