राजगढ़-सोलन में यशवंतनगर में गिरि नदी पर बने पुराने पुल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस पुल पर करीब 11 लाख रुपये खर्च करके मिनी पार्क बनाया जाएगा। वर्ष 2018 में गिरि नदी पर नया पुल बनाया गया था। इसके बाद पुराने पुल को तोड़ा नहीं गया था, लेकिन उस पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। लोक निर्माण विभाग के बागवानी विंग ने इसका सौंदर्यीकरण करने के लिए बजट उपलब्ध करवा कर पर्यटकों के लिए पार्क के रूप में तैयार करने का कार्य आरंभ कर दिया है।

बागवानी विंग की कनिष्ठ अभियंता अनुराधा ठाकुर ने बताया कि पुल के ऊपर टाइल्स लगाने के साथ बीच में घास लगाई जाएगी। पुराने पुल की रेलिंग की मरम्मत कर पुल को पार्क का रूप दिया जा रहा है। इसमें बैठने के लिए बेंच लगाने के साथ-साथ पौधे भी लगाए जाएंगे। पुल के दोनों तरफ गेट गेट लगाए जाएंगे।

यशवंतनगर में गर्मियों में गिरि नदी में पर्यटकों की आवाजाही बड़ी संख्या में रहती है। पुल के समीप ही शनि मंदिर है। विशेषकर हर शनिवार को यहां सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह पार्क धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी कारगर सिद्ध होगा।लोक निर्माण विभाग बागवानी विंग के अधीक्षण अभियंता रवि भूषण ने बताया कि करीब 11 लाख की राशि से पार्क के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.