एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे लोक निर्माण एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री विक्रमादित्य का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने नई खेल पॉलिसी और खेलों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बयान भी दिया। विक्रमादित्य ने बताया कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार शुरुआती तौर पर प्रदेश में एक रूरल ओलंपियाड आयोजित करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। खेल मंत्री ने कहा कि इसके लिए हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया जाता है उसी की तर्ज पर प्रदेश में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य इसके लिए एक रोल मॉडल साबित होगा क्योंकि हरियाणा ने इसी पॉलिसी के आधार पर खेल योजना बनाकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल अर्जित किए हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद नई खेल पॉलिसी बनाए जाने को लेकर कहा है। यही नहीं ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिल सके इसको लेकर एक एनुअल स्पोर्टिंग कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है। विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाले बजट के बाद नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाई जा रही है। जिसमें हरियाणा की पॉलिसी को इंप्लीमेंट भी किया जाएगा। युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।
यही नहीं प्रदेश के हर जिला में जो एक्जिस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है उसे और अधिक मजबूत करने को लेकर भी पॉलिसी लाई जा रही है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति फिलहाल इतनी अच्छी नहीं है बावजूद इसके पब्लिक कंट्रीब्यूशन के साथ खेल मैदान आदि को डेवलप करने के लिए सहयोग भी लिया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेश में जहां भी ग्रामीण स्तर पर ग्राउंड आदि बनाए जाएंगे उनके नाम क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विशेष व्यक्तियों के नाम पर रखे जाएंगे।
युवा सेवा एवं खेल मंत्री ने कहा कि सिरमौर में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने को लेकर योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के चलते जिला में एडवेंचरस टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान लोक निर्माण एवं युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य के साथ श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार कंवर, अजय बहादुर सिंह, मित्र सिंह तोमर, तपेंद्र ठाकुर व अन्य कांग्रेसी नेताओं सहित उपायुक्त राम कुमार गौतम, एडीसी तथा एसडीएम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।