गिरिपार क्षेत्र के कोड़गा सखोली सड़क पर पिकअप के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल। घायलों को 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के सखोली पंचायत के दवाना गाँव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा लोग सतौन से भागवत कथा में पिकअप में सवार होकर दवाना जा रहे थे। तथा दवाना के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। जिस कारण गाड़ी में सवार आधा दर्जन लोगों में शामिल मनीषा (22) पुत्री इंदर सिंह, जयंती देवी (45) पत्नी मामराज, फतेह सिंह (50) पुत्र गुलाब सिंह निवासी कांटी मशवा, राकेश (24) पुत्र साधी राम, पूर्ण सिंह (25) पुत्र हीरा सिंह आदि घायल हुए है। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए गए जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है।
उधर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के प्रभारी अमिताभ जैन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में हुए घायलों का सिवल अस्पताल में उपचार चल रहा है।