पांवटा साहिब में प्रसिद्ध होला मोहल्ला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का आज शुभारम्भ होगा। पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज हिमाचल प्रदेश के उद्योग एवं आयुष विभाग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। उनके साथ नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, ईओ अजमेर ठाकुर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया और समस्त पार्षद उपस्थित रहेंगे।

इसी प्रकार आज के इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार हिमाचली लोक गायक दिलीप सिरमौरी और राजगुरु होंगे। इसके साथ ही काकू ठाकुर एवं वंदना कला मंच पंकज शर्मा भी आकर्षण का केंद्र। गौर हो कि पांवटा साहिब में होला मोहल्ला का आयोजन काफी वर्षों से हो रहा है।

मुख्य कलाकार के रूप मे राजगुरु भी होंगे। बता दें कि राजगुरु मुस्तफा साहिब के रहने वाले हैं। लगभग 8 वर्षों से मोहाली में रहते हैं और संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। खास बात यह है कि राजगुरू हिमाचल के चुनिंदा कलाकारों में है जिन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में अपना और हिमाचल का नाम बुलंद किया है। यूट्यूब पर इनके कई पंजाबी गाने हैं। जैसे लारे, तेरी जट्टी, सरूर, इत्यादि। इसके अतिरिक्त राजगुरु हिमाचल के अलावा देशभर के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

दिलीप सिरमौरी हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक हैं। इनके कई एल्बम यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed