सामाजिक संगठन शंखनाद 12 मार्च को कबीरा होटल में दोपहर दो बजे राज्य स्तरीय साहित्यिक, सांस्कृतिक और अलंकरण समारोह धरोहर-2023 आयोजित कर रहा है। इस राज्य स्तरीय समारोह में साहित्य, संगीत, कला लेखन, रंगमंच और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली 15 विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव-2023 से नवाजा जाएगा।
संगठन के राज्य अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं निदेशक डॉ. श्रीकांत अकेला ने बताया कि कार्यक्रम में एएसपी शिमला (एचपीएस) सुनील दत्त नेगी मुख्य अतिथि, साहित्यकार डा. हेमराज कौशिक कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। जबकि, मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016 श्वेता मिश्रा, सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा, शिमला में एसडीआरएफ में कार्यरत एचपीएस अधिकारी गुलशन नेगी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए कवि और गायक अपनी प्रस्तुति भी देंगे।