जिला सिरमौर में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को भी जिले में 17 नए मामले सामने आए हैं। उधर, जिला मुख्यालय नाहन के अमरपुर मोहल्ला में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद वीरवार को चिकित्सकों की टीम ने दौरा किया और लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा मौके पर जांच भी की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ. अजय पाठक ने बताया कि वीरवार को 17 नए मामले डेंगू के सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है, इसमें सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को तेज बुखार है तो ऐसे में दर्द की गोली न खाएं, यह हानिकारक हो सकती है। उन्होंने बताया कि बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाई खाने से परहेज करें। इसके अलावा घरों व आसपास पानी जमा न होने दें। ऐसा करने से डेंगू पर काबू पाया जा सकता है।