विद्युत उपमंडल दौलतपुर चौक के अधीन जिन उपभोक्ताओं ने जून महीने के बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे 12 जुलाई से पहले बिजली के बिल जमा करवाएं। सहायक अधिशाषी अभियंता इंजीनियर मंगल राम चौधरी ने बताया कि बिल जमा न करवाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
जुर्माना और बिजली का बिल वसूलने के बाद ही पुनः कनेक्शन चालू किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत लाइनों के नीचे कोई भी निर्माण कार्य न करें। यह जान जोखिम भरा कार्य हैं। अगर कोई निर्माण कार्य करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।