सिरमौर पुलिस के विशेष जांच सेल ने शिलाई में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब का जखीरा प्राप्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष जांच सेल ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। जिसमें आरोपी 60 वर्षीय लायक राम उर्फ पहलवान पुत्र नाथूराम निवासी गांव कांडो पीओ दुगाना तहसील कमराऊ के स्टोर से कुल 2172 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। 181 बक्सों में से 135 बक्सों में 1620 बोतलें देशी शराब वीआरवी संतरा की थीं, जो केवल हिमाचल प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए है। 27 बक्सों में 324 बोतलें टुबॉर्ग बीयर थीं, जो केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए है।
09 बक्सों में 108 बोतलें ऑफिसर चॉइस की थीं, जो केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए है। 10 बक्सों में 120 बोतलें इंपीरियल ब्लू की थीं, जो केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत पुलिस थाना शिलाई में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच अभी चल रही है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।