जलशक्ति विभाग मंडल राजगढ़ ने इन दिनों पुरानी पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण की कवायद शुरू की है। इसी कड़ी में विभाग ने प्रवाह पेयजल योजना जोन मियोग में बने स्टोर टैंक में दस वर्षों बाद पानी डाल कर उसका परीक्षण किया।
विभाग ने इस योजना के सुधारीकरण पर करीब 18 लाख रुपये की लागत से बाकी बचे 29 परिवारों को भी पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया है। जोन और मियोग गांव के लिए वर्ष 2010-11 में प्रवाह पेयजल योजना बनाई थी। इन दोनों गांव में करीब 45 परिवार हैं जिनमें से मात्र 16 परिवारों को पीने का पानी सीधे दिया जा रहा था। इस योजना में बना स्टोर टैंक बेकार पड़ा हुआ था। जिसे विभाग ने साफ करके प्रयोग में लाने के लिए परीक्षण किया।

अब इस टैंक और नए टैंक के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिशासी अभियंता डाॅ. मनदीप गुप्ता के नेतृत्व में जलशक्ति मंडल राजगढ़ ने पुरानी योजनाओं को ठीक करके उसके सुधारीकरण पर कुछ खर्च करके बेहतर सुविधा देने का सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है। इसकी स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जलशक्ति विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च करके योजनाएं बनाई हुई हैं लेकिन वह आधी अधूरी होने से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग उसमें सुधार करके योजनाओं को प्रासंगिक बना रहा है।अधिशासी अभियंता डाॅ मनदीप गुप्ता ने कहा कि बंद या आधी अधूरी योजनाओं को चिह्नित करके उनके सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जलशक्ति मंडल राजगढ़ में दर्जनों योजनाओं का सुधारीकरण किया जा चुका है।