हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश बारिश हो रही है। कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। इसके अलावा जगह जगह भूस्ख़लन का सिलसिला भी जारी है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। बारिश होने से नदी-नलों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं सिरमौर जिले के मैदानी इलाकों में अच्छे से बारिश न होने से काफी उमस बढ़ गई है। चिपचिपी गर्मी से लोग काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.