साईं अस्पताल नाहन ने त्रिलोकपुर में नेत्र, हड्डी एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए मुफ्त जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया। इसमें 110 लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला। शिविर में नेत्र जांच विशेषज्ञ डॉ. कामिनी ने मरीजों की आंखों के स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। डॉ. प्रिया ने सामान्य स्वास्थ्य और हड्डी विशेषज्ञ डॉ. अवकाश ने लोगों की जांच कर कई रोगियों को घुटने बदलवाने की सलाह दी। शिविर में मरीजों का शुगर और बीपी टेस्ट भी निशुल्क किए गए।
इस दौरान मरीजों को जरूरी दवाएं मुफ्त उपलब्ध करवाई गई और उचित दामों पर चश्में भी दिए गए। अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया कि अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविरों के माध्यम से मुफ्त जांच एवं परामर्श की सेवाएं दी जा रही हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में सही मार्गदर्शन मिल सके। इस मौके पर मेडिकल टीम से रूपाली, सुजाता और जसबीर मौजूद रहे।