अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचली लोक संस्कृति को नई पहचान दिलाने वाले देवभूमि हिमाचल के लोक गायक कुलदीप शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नही है। प्रदेश के प्रथम कलाकार हैं जिन्होंंने ब्रिटिश संसद में इंटरनेशनल अवॉर्ड प्राप्त किया है। कुलदीप शर्मा ने अपने ससुराल सतौन पहुंच कर अपने ससुर दया राम शर्मा को ये अवार्ड समर्पित किया है। कुलदीप शर्मा के यू-ट्यूब चैनल पर पांच लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इन दिनों दुबई वाला टूर हर महफिल में बज रहा है। हिमाचली लोक गायक ने प्रदेश के साथ विदेशों तक हिमाचल का नाम रोशन किया है। हाल ही में भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में लोक संस्कृति, संगीत के संरक्षण व प्रसार के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कुलदीप शर्मा शुक्रवार को अपनी पत्नी वीना शर्मा के साथ ससुराल सतौन पहुंचे।

उन्होंने ब्रिटेन में मिली सम्मान ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र अपने ससुर दया राम शर्मा सो समर्पित किए हैं। कुलदीप शर्मा ने कहा कि मेरी मां, सास व ससुर सदैव बेहतर गायकी के लिए शुरू से ही प्रेरणा देते रहे हैं। इसके चलते फिल्म में अभिनय करने व हिमाचली गीतों को गीत संगीत को बढ़ावा देते रहे। कुलदीप शर्मा के ससुर दया राम शर्मा ने कहा कि दामाद के सम्मानित होने के बाद मोबाइल तथा सोशल मीडिया पर लोग लगातार बधाई संदेश देते आ रहे हैं। हिमाचली गीत संगीत के नई पहचान देने के लिए कुलदीप शर्मा ने देश व प्रदेश का नाम खूब रोशन किया है। प्रदेश के ऐसे प्रथम गायक है, जिनकों ब्रिटिश संसद में इंटरनेशनल एक्सचेंज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।