श्री रेणुका जी उपमंडल संगडाह के हरिपुरधार के बीती रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसा हरिपुरधार नाहन मार्ग पर हरिपुरधार बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर देर रात एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार हरिपुरधार नाहन मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक केम्पर एचपी 71- 9488 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे सवार कमल ठाकुर 35 वर्षीय पुत्र कुम्भीया राम गांव खड़ाह निवासी की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक हरिपुरधार में करियाना की दुकान करता था। मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौप दिया। हादसे‌ की पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार डढवाल की है उन्होंने कहा कि मामले कि तहकीकात कि जा रहीं हैं। एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत राशि के तौर पर 10000 रूपये दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.