हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त, 2024 तक पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अभियान के अर्न्तगत भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के लिए राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रांगण में सभी लोग एकत्रित हुए। यह यात्रा शमशेर स्कूल से शुरू हो कर शहीद स्मारक तथा उपायुक्त कार्यालय होते हुए वापिस स्कूल में समाप्त हुई। शहीद स्मारक में सहायक आयुक्त उपायुक्त महोदय द्वारा मौजूद सभी को शपथ दिलाई गई।

इस यात्रा का उदेश्य हमारे देश की युवा पीढी को देशभक्तों के कठिन संघर्षों के बाद मिली आजादी के महत्व से अवगत करवाना था। तिरंगा यात्रा की कडी में स्टेपको संस्था नाहन द्वारा देशभक्ति पर नुक्कड नाटक किया गया। हाटी सांस्कृतिक दल बाउनल के कलाकारों द्वारा सिरमौरी नाटी प्रस्तुत की गई। अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य पेश किया गया। इस यात्रा में राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, डाईट नाहन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, डाईट प्रवक्ता डॉ. ईश्वर दास राही, शीतल भारद्वाज, रचना रावत व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों सहित लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। जिला भाषा अधिकारी ने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.