जिला सिरमौर में लगातार हो रही बारिशों के चलते जहां सड़क बुरी तरह प्रभावित हुई है, वहीं लोगों की निजी संपत्ति भी संकट में पड़ गई है। हरिपुरधार भवाई पंचायत के उवारथाच निवासी सूरत सिंह के मकान की प्रोटक्शन वॉल गिरने से उनके तीन मंजिला मकान को खतरा पैदा हो गया है। बगैर प्रोटक्शन वॉल मकान गिरने के खतरे को लेकर सूरत सिंह का पूरा परिवार सहमा हुआ है। बता दें कि रविवार सुबह भारी बारिश के चलते सूरत सिंह के मकान के आगे की ओर बनी प्रोटक्शन वॉल भर-भरा कर गिर गई थी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह प्रोटक्शन वॉल गिरी उस समय इतनी जोर से धमाका भी हुआ जिससे परिवार के लोग डर के साए में पूरी रात सो नहीं पाए।
परिवार के मुखिया सूरत सिंह का कहना है कि उसके पास इस मकान के अलावा कोई और रहने का ठिकाना नहीं है। यही नहीं नजदीक में कोई ऐसा ठिकाना भी नहीं है जहां वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित रूप से रात गुजार सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजराज ठाकुर के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार प्रशासन को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है। वहीं सूरज सिंह व स्थानीय लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की मांग भी की गई है।