सबसे तेज खबर /उत्तराखंड

विकास नगर: डाकपत्थर वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 6 सितंबर 2024 को अकादमिक और प्रशासनिक कार्य निष्पादन पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एस. नेगी ने इस अवसर पर कहा कि समय-समय पर ऑडिट से संस्थान को शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की समीक्षा में सहायता मिलती है।

जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।नेक समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार अवस्थी ने बताया कि उच्च शिक्षा में संस्थानों की मान्यता के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा स्व-अध्ययन और सहकर्मी समीक्षा की प्रक्रिया को अपनाना अनिवार्य होता है। यह तंत्र संस्थानों को निरंतर सुधार की दिशा में प्रेरित करता है, चाहे उनकी वर्तमान स्थिति कुछ भी हो।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद रावत ने अपने वक्तव्य में एससी, एसटी सेल, वूमेन सेल, और मेंटरशिप प्रोग्राम की प्रभावी संचालन पर जोर दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राधेश्याम गंगवार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर प्रो. राधेश्याम गंगवार, डॉ. रोशन लाल कष्टवाल, डॉ. पूजा राठौर, डॉ. डी. के. भाटिया, डॉ. विजय बहुगुणा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.