हिमाचल प्रदेश में डीएलएड की 549 सीटें अभी तक खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए जल्द ही दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी, जिसमें मेरिट लिस्ट में संशोधन किया जाएगा। पहले चरण की काउंसलिंग में 45 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन अब दूसरे चरण में इससे कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। काउंसलिंग के दौरान 2,300 सीटों में से 549 सीटें अभी तक खाली हैं। सरकारी संस्थानों की 900 सीटों में से 773 अभ्यर्थी मिले हैं, जबकि 127 सीटें अभी तक खाली हैं।

निजी संस्थानों की सब्सिडाइज्ड 700 सीटों में से 538 पर अभ्यर्थी मिले हैं, जबकि 162 सीटें अभी तक खाली हैं। नॉन सबसिडाइज्ड की 700 सीटों में से 440 सीटें भरी गई हैं, जबकि 260 सीटें अभी तक खाली हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड की रिक्त सीटें भरने के लिए जल्द ही दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग में मेरिट लिस्ट में संशोधन कर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.