प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नाहन से पूर्व विधायक डा. राजीव बिंदल ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे को हाई कोर्ट से वापस ले लिया है। इस मामले में डा. बिंदल नेे कोर्ट को बताया कि उनका और प्रतिवादियों का आपसी समझौता हो गया है। प्रार्थी की ओर से कोर्ट के समक्ष लिखित समझौता भी पेश किया गया। इस वक्तव्य के पश्चात कोर्ट ने विक्रमादित्य के खिलाफ दायर मानहानि से जुड़े दीवानी दावे को वापस लेने की इजाजत दे दी। डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता विक्रमादित्य सिंह सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य कांग्रेसी नेताओं देशराज लबाना व सोमदत्त पर मानहानि का दावा करते हुए प्रदेश हाई कोर्ट में मामला दायर किया था।

प्रार्थी के अनुसार चंद कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके चरित्र पर अंगुलियां उठाने का प्रयास किया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने प्रार्थी बिंदल के आवेदन पर उनके खिलाफ सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार व गलत टिप्पणियां करने पर प्रतिबंध व रोक लगा दी थी। प्रार्थी ने कोर्ट में कहा था कि वह छात्र जीवन से लेकर अब तक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहा है। वह तीन बार सोलन और नाहन से विधायक भी चुना गया था और एक बार स्वास्थ्य मंत्री भी रहा। इतना ही नहीं, वह पूरे देश की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है और समाज में उनका अच्छा खासा नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.