मानसून सत्र के समापन के साथ विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 27 अगस्त से 10 सितंबर तक चले इस सत्र में कुल 11 बैठकें हुई। इसकी कार्यवाही लगभग 53 घंटे तक चली। इस तरह सत्र की उत्पादकता 96 प्रतिशत रही। सत्र के दौरान कुल 480 तारांकित तथा 299 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए। नियम 62 के अंतर्गत 14 विषयों तथा नियम 63 के अंतर्गत एक विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। नियम-102 में दो सरकारी संकल्प पारित हुए। नियम-130 के अन्तर्गत 5 विषय चर्चा में आए। 25 सरकारी विधेयकों को पारित किया गया। नियम-324 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के माध्यम से 12 विषय सभा में उठाए गए।

स्पीकर ने बताया कि अभी हम इस कैलेंडर वर्ष में 23 बैठकें पूरी कर चुके हैं। सत्र के दौरान विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के 1023 बच्चों ने सदन की कार्यवाही को देखौ। जो देश की संसदीय प्रणाली तथा मजबूत लोकतंत्र का परिचायक है। सत्र चलाने में सहयोग देने के लिए उन्होंने सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान समेत सभी विधायकों का धन्यवाद किया। श्री पठानिया ने इस अवसर पर सभी को आगामी शारदीय नवरात्र तथा दशहरा व दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.