सबसे तेज खबर उत्तराखंड

विकासनगर, देहरादून: देहरादून के विकासनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पिता राकेश (काल्पनिक नाम) निवासी विकासनगर जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवकों राशीद व साकीर के द्वारा अपनी गाडी में बैठाकर उनकी नाबालिग बेटी रुचि (काल्पनिक नाम ) का अपहरण कर लिया, उसके साथ दुष्कर्म किया और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और आरोपियों उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1.राशिद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष, 2. साकिर पुत्र नासिर निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष को पुल न0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.