शिमला नगर निगम की वास्तुकार शाखा की टीम ने संजौली मस्जिद का दौरा कर इसकी पैमाइश की है। अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पांच अक्तूबर को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। मस्जिद में हुए अवैध निर्माण से जुड़ी पैमाइश की यह रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। मामला कोर्ट के विचाराधीन है, इसीलिए नगर निगम ने पैमाइश संबंधी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है।
नगर निगम वास्तुकार शाखा की एक टीम संजौली मस्जिद परिसर पहुंची थी। यहां मस्जिद कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इसकी पैमाइश की गई है। नगर निगम के पास पहले भी इसकी रिपोर्ट थी, जिसके अनुसार मौके पर दो मंजिला मस्जिद बिना नक्शा पास करवाए ही पांच मंजिला बन गई।