1974 से हिमाचल प्रदेश में अपना सफर शुरू करने वाली एचआरटीसी ने आज 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 50 वर्ष पुरे होने पर एचआरटीसी 12 अक्टूबर को शिमला में स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगी और कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में वॉल ऑफ़ ऑनर और बस संग्रहालय का शुभारंभ किया। यह संग्रहालय एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई बसों का अद्वितीय प्रदर्शन है। इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी ने 50 वर्षों से अपनी वचनबद्धता के साथ लोगों को गांव-गांव उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी घाटे के रूट पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है लगभग 27 प्रकार की रियायती सेवाएं अपनी यात्रियों को प्रदान कर रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी को केवल घाटे के नजरिए से देखना गलत है। यह सेवा भाव के साथ एचआरटीसी कार्य कर रहा है हालांकि घाटे से उभारने के लिए कई कदम एचआरटीसी उठा रहा है। 12 अक्टूबर को एचआरटीसी का स्वर्ण जयंती समारोह शिमला में मनाया जाएगा, जिसमें विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एचआरटीसी के बस अड्डों को सजाया गया है और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। एचआरटीसी का यह 50वां वर्ष समारोह न केवल उसकी यात्रा का जश्न है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के परिवहन क्षेत्र में इसके योगदान को भी रेखांकित करता है।