सबसे तेज खबर उत्तराखंड
*देहरादून:** उत्तराखंड के सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 50% रिक्त पदों पर अब 15 वर्षों से सेवा दे रहे एलटी शिक्षकों को भी आवेदन करने की अनुमति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जिसके तहत पहले केवल प्रवक्ता के लिए आवेदन संभव था।इस नए नियम के तहत, आयु सीमा को 50 से बढ़ाकर 55 वर्ष करने का भी प्रस्ताव दिया गया है। यह निर्णय शिक्षकों के विरोध और विभागीय दबाव के चलते लिया गया।
वर्तमान में सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 80% पद खाली हैं, जिसके लिए 692 पदों को भरने हेतु विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।पहले प्रधानाचार्य पद के लिए पात्रता केवल उन शिक्षकों तक सीमित थी, जिन्होंने दो साल की हेडमास्टर सेवाएं या प्रवक्ता कैडर में 10 साल की सेवा पूरी की हो। शिक्षकों के संगठन ने सभी रिक्त पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने की मांग की थी।
2900 से अधिक शिक्षकों ने परीक्षा के आयोजन की मांग की है, और अब एलटी शिक्षकों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। हालांकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।