हिमाचल की पहाड़ी बोली को देश भर में नई पहचान दिलाने वाले विशाल शर्मा आज किसी पहचान के मोहजात नहीं हैं। देश भर में बड़े मंच पर पहाड़ी में कॉमेडी शो कर देवभूमि का नाम रोशन किया है। स्कूल टाइम से ही दोस्तों संग कॉमेडी करने वाले विशाल शर्मा ने अपने अंदर के हुनर को खत्म नहीं होने दिया बल्कि और कड़ी मेहनत कर आज लाखों दिलों पर राज में कर रहे हंै। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के रहने वाले बीटेक-सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल शर्मा लोगों को हंसाने के भी ‘इंजीनियर’ बन गए हैं। स्कूल-कालेज व बीटेक के दौरान अमतृसर में दोस्तों संग हल्की कॉमेडी करते थे। इसके बाद वर्ष 2022 में निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी करने के दौरान ही अपनी पहाड़ी बोली में लोगों को हंसाने की एप्लीकेशन का आइडिया खोज निकाला, जिसके बाद सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से पहाड़ी बोली में बातचीत, किस्सों-कहानियों, महिलाओं की गपशप में कॉमेडी बोलकर अपलोड करना शुरू किया।

अब पहाड़ी बोली में स्टैंडअप कॉमेडियन के नाम से विख्यात विशाल शर्मा अब देश भर में शो कर रहे हैं। जयसिंहपुर के रहने वाले विशाल शर्मा का जन्म ज्योति प्रकाश शर्मा व शांति देवी के घर 21 अक्तूबर,1993 को हुआ। विशाल शर्मा के पिता ज्योति प्रकाश शर्मा अमृतसर में शिक्षा विभाग में शास्त्री के पद पर तैनात थे। विशाल अपने दादा स्व. घुंगर राम शर्मा लैब अटेंडेट रहे से काफी प्रेरित हुए हैं। विशाल की आरंभिक, उच्च शिक्षा अमृतसर में हुई है, उनके पिता वर्ष 2000 तक पंजाब सरकार के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत थे, इसके बाद हिमाचल में सेवाएं प्रदान कीं। विशाल ने बीटेक की पढ़ाई भी अमृतसर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से की है। इस दौरान आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल वीरभूमि हिमाचल से आर्मी में सेवाएं प्रदान करने वाले अपने ताया राम लाल शर्मा से प्रेरित होकर कई बार सेना में एसएसबी में लिखित परीक्षा से इंटरव्यू स्तर तक पहुंच चुके हैं, लेकिन चयन न होने से हताश जरूर हुए। इसके बाद वह निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बद्दी, चंडीगढ़ और मौजूदा समय में नोएडा दिल्ली में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। -एचडीएम

वर्ष 2022 में विशाल शर्मा ने पहली बार अपनी पहाड़ी बोली में कॉमेडी वीडियो अपलोड करना शुरू किया, जिसमें पहली हिट वीडियो को छह मिलियन से अधिक व्यूज मिले। अब यह सिलसिला 150 के करीब पहाड़ी कॉमेडी वीडियो तक पहुंच गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मेलों, कार्यक्रमों व कार्निवल सहित बड़े आयोजनों में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से हंसा चुके हैं। विशाल शर्मा पंजाब, दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, पुणे, चंडीगढ़ व लुधियाना सहित देश के बड़े-बड़े शहरों में भी विशेष स्टैंडअप कॉमेडी शो कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.