सबसे तेज खबर/ उत्तराखंड
देहरादून में डीएम सविन बंसल और आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के बीच पत्राचार के जरिए चल रहा शीत युद्ध चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला राजपुर रोड पर एक शराब के ठेके के खिलाफ ओपन बार चलाने के आरोप से शुरू हुआ, जिसके चलते डीएम ने दुकान का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। इस पर आबकारी आयुक्त ने निलंबन के आदेश पर स्टे दे दिया, जिससे दुकान को खोलने के आदेश जारी किए गए। डीएम ने इस पर आपत्ति जताते हुए पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर किस आधार पर स्टे जारी किया गया, जब जांच में आरोप सही पाए गए।मामला तब सामने आया जब डीएम ने जनता की शिकायतें सुनीं, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों ने ओपन बार के कारण होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। जांच में यह सामने आया कि ओपल लॉज बिल्डिंग में अवैध बार संचालित हो रहा है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। डीएम ने स्थानीय लोगों के आक्रोश के बीच आबकारी आयुक्त के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया और स्पष्ट किया कि निलंबन का निर्णय उचित जांच के बाद लिया गया था। इस टकराव ने दोनों अधिकारियों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।