** कृषि विभाग में महिला ने की चप्पल से आरटीआई एक्टिविस्ट की धुनाई**
सबसे तेज खबर/ उत्तराखंड
पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई, जब एक महिला ने आरटीआई एक्टिविस्ट पर चप्पल से हमला कर दिया। यह नज़ारा उस समय हुआ जब आरटीआई एक्टिविस्ट आईटीआई के तहत निरीक्षण कर रहा था। बताया जा रहा है कि भूमि संरक्षण अधिकारी और दो अन्य महिलाएं भी कार्यालय में मौजूद थीं।
अचानक, एक महिला ने विवाद के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला कर दिया, जिसमें उसने कुर्सी से भी वार किया। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि विभाग की अनियमितताओं को उजागर करने के प्रयास में यह हमला किया गया, और भूमि संरक्षण अधिकारी भगवान दास का मानना है कि महिलाएं कृषि योजनाओं की जानकारी लेने आई थीं।
घटना के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।