पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में नवयुवक मण्डल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आठवें हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है।
सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में होगा आयोजन
इस वर्ष के आयोजन में सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष अतिथि होंगे। अन्य सम्मानित अतिथियों में ई.आर. दलीप तोमर (इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग) शामिल हैं।
पुरस्कार और नियम: जानें प्रतियोगिता की खास बातें
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹11,000 + ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार ₹5,100 + ट्रॉफी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹600 है। सभी खिलाड़ियों को दो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। टीमों का चयन नॉकआउट प्रणाली पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9736818017, 7807376190, 8580868205।खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें और “नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ” के संदेश को सफल बनाएं!