सबसे तेज खबर /उत्तराखंड
विकासनगर: लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदारों की बैठक में एक नई यूनियन का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से वीरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष, चंदन सिंह को सचिव, और सोबन सिंह को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा प्रदीप तोमर को कोषाध्यक्ष और कलम सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। शूरवीर सिंह चौहान और महेश चौहान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
वीरेंद्र सिंह रावत ने पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन ठेकेदारों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभाग से लंबित भुगतान और अन्य मुद्दों पर बातचीत का आश्वासन दिया।
पदाधिकारियों ने एकजुटता से यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो वे संबंधित विभागाध्यक्षों और मंत्री से भी संपर्क करेंगे। यूनियन का उद्देश्य ठेकेदारों के हितों को सर्वोपरि रखना है।