सिरमौर: जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय बहराल को ध्वनि प्रसाधन यंत्र उपहार में देकर विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को और अधिक व्यवस्थित बनाने में मदद की है।
विद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वनि यंत्रों की कमी को देखते हुए राजेंद्र शर्मा ने विद्यालय को एक आधुनिक साउंड सिस्टम देने का वादा किया था। उन्होंने इस वादे को दीपावली से पहले पूरा करते हुए विद्यालय को एक बेहतरीन साउंड सिस्टम भेंट किया।
राजेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा हमारे समाज की नींव है और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक अच्छा साउंड सिस्टम होने से छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने में मदद मिलेगी।
शर्मा एक मास्टर एथलीट भी हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में वे मास्टर गेम्स ऐसोसिएशन के राज्य एवं जिला पदाधिकारी हैं।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केहर सिंह, अर्जुन सिंह तथा विद्यालय के मुख्य अध्यापक ने श्री शर्मा का इस उदारतापूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शर्मा जैसे व्यक्तित्व सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना अपना कर्तव्य समझते हैं।