सबसे तेज खबर/ उत्तराखंड

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कारगी ग्राण्ट में सतर्कता अधिष्ठान निदेशालय द्वारा आयोजित ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सर्विलांस, तकनीकी और वित्तीय विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि इस सप्ताह का आयोजन लोक प्रशासन को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि सत्य, ईमानदारी, नैतिकता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना सभी के लिए आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का भी उल्लेख किया और कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाए हुए है।

सतर्कता निदेशक वी. मुरूगेशन ने बताया कि 2022 में टोल-फ्री नंबर 1064 के माध्यम से 7800 शिकायतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में 66 ट्रैप और 75 लोगों पर कार्रवाई की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव गृह शैलेश बगौली, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed