सिरमौर पुलिस की टीम ने चिट्टा (हेरोइन) तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशवीन भाटिया उर्फ चंदु, निवासी कालाआम्ब, नाहन शहर में हेरोइन बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मझौली लिंक रोड के पास बिरोजा फैक्ट्री के निकट नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी कुशवीन भाटिया को सफेद रंग की मोटरसाइकिल (HR 03W 7710) पर आते हुए रोका। तलाशी में उसके पास से 52.6 ग्राम हेरोइन और 6,500 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी की पहचान दुर्गा कॉलोनी, नारायणगढ़ रोड, कालाआम्ब, जिला अम्बाला, हरियाणा निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने कुशवीन भाटिया के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोमवार 28 अक्टूबर को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी नशीले पदार्थों की खेप कहां से लाता था और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। नाहन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट लगी है, और इसे पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।