चंडीगढ़, जीरकपुर, सोलन, पांवटा और देहरादून के बाद अब एक बार फिर सम्राट मार्बल्स का एक बहुत बड़ा शोरूम पांवटा में खुल गया है। इसका उद्घाटन मंगलवार को कंपनी के मालिक कमल प्रकाश शर्मा ने परिवार सहित किया। सबसे खास बात है कि सम्राट मार्बल्स के ब्रांड एंबेसडर हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहेंगे। सम्राट मार्बल्स कंपनी में टाइल्स, मार्बल एंड ग्रेनाइट और सैनिटरी का सारा सामान अच्छे दामों पर मिल सकेगा। ये शोरूम पांवटा वाई प्वाइंट से आगे बद्रीपुर रोड पर स्थित है। बहुमंजिला इस शोरूम में तरह तरह के टाइल्स एंड ग्रेनाइट के डिजाइन लगे हुए हैं। इस मौके पर मालिक कमल प्रकाश शर्मा ने बताया कि ये नॉर्थ इंडिया है सब से बड़ा ब्रांड है जिसमें ग्राहकों को नई तकनीकी के साथ कई चीजें मिलेगी। साथ ही नाटी किंग कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि भूषण ज्वेलर्स के बाद अब उन्हें सम्राट मार्बल्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के मालिक कमल प्रकाश शर्मा सर्व संपन्न व्यक्ति है वह किसी बॉलीवुड के कलाकार को भी ब्रांड एंबेसडर बना सकते थे मगर उन्होंने हिमाचली कलाकार को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाकर सभी हिमाचली कलाकारों को सम्मान दिया है।
इस खास अवसर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, वीना शर्मा, विधायक सुखराम चौधरी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और डीएसआर ग्रुप के मालिक मुकेश रमोल सहित कई लोग पहुंचे।
गया है। इसका उद्घाटन मंगलवार को कंपनी के मालिक कमल प्रकाश शर्मा ने परिवार सहित किया। सबसे खास बात है कि सम्राट मार्बल्स के ब्रांड एंबेसडर हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहेंगे। सम्राट मार्बल्स कंपनी में टाइल्स, मार्बल एंड ग्रेनाइट और सैनिटरी का सारा सामान अच्छे दामों पर मिल सकेगा। ये शोरूम पांवटा वाई प्वाइंट से आगे बद्रीपुर रोड पर स्थित है। बहुमंजिला इस शोरूम में तरह तरह के टाइल्स एंड ग्रेनाइट के डिजाइन लगे हुए हैं। इस मौके पर मालिक कमल प्रकाश शर्मा ने बताया कि ये नॉर्थ इंडिया है सब से बड़ा ब्रांड है जिसमें ग्राहकों को नई तकनीकी के साथ कई चीजें मिलेगी। साथ ही नाटी किंग कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि भूषण ज्वेलर्स के बाद अब उन्हें सम्राट मार्बल्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के मालिक कमल प्रकाश शर्मा सर्व संपन्न व्यक्ति है वह किसी बॉलीवुड के कलाकार को भी ब्रांड एंबेसडर बना सकते थे मगर उन्होंने हिमाचली कलाकार को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाकर सभी हिमाचली कलाकारों को सम्मान दिया है।
इस खास अवसर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, वीना शर्मा, विधायक सुखराम चौधरी, तहसीलदार ऋषभ शर्मा और डीएसआर ग्रुप के मालिक मुकेश रमोल सहित कई लोग पहुंचे।