हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने कक्षा 6 से 8 तक की संस्कृत व्याकरण की पुस्तक तैयार करने की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया। बोर्ड सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा निर्मित नए पाठ्यपुस्तक कक्षा 6 से वर्ष 2026 से आरंभ की जाएगी। बैठक में परिषद ने शिक्षा एवं गुणवत्ता पर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।
सचिव ने कहा कि कक्षा 6 के लिए कुछ विषयों की पुस्तकें तैयार कर ली गई हैं और कुछ पुस्तकें तैयार हो रही हैं। परिषद ने आग्रह किया कि विभिन्न कक्षाओं में प्रश्न पत्रों में अनुवाद के कुछ व्यावहारिक वाक्य सम्मिलित किए जाएं। इसके अलावा, परिषद ने प्रस्ताव रखा कि कक्षा 11वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम विभाजन व उसमें व्याकरण का समरूप समायोजन किया जाना भी आवश्यक है। इसकी स्वीकृति भी बोर्ड सचिव ने प्रदान कर दी है। पाठ्य पुस्तकों में द्रष्टव्य अशुद्धियों के संदर्भ में बोर्ड सचिव ने कहा कि यह कार्य एनसीईआरटी के अधिकार क्षेत्र में है।