पांवटा साहिब उप मंडल के आंज भोज क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए और किन्नरों की आए दिन की जानी वाली आशीवार्द के नाम पर मनमानी रोकने के लिए भी उनके रेट तय कर दिए है। जानकारी अनुसार क्लाथा-बढ़ाना पंचायत के किलोड़ गांव में पिछले कई दिनों से कई जगह पर चोरी की घटनाएं सामने आयी थी। किलोड निवासी सुंदर सिंह के घर पर जब एक रद्दी वाला पहुँचा तो वह घर के पीछे से टूटी फूटी रद्दी लेने गए लेकिन जब बाहर लौटे तो रद्दी वाला आंगन से कई सारा सामान उठाकर फ़रार हो चुका था।गौरतलब है कि किलोड गांव उत्तराखंड की सीमा पर पड़ता है। ऐसे में चोर तुरंत उत्तराखंड में प्रवेश कर फ़रार हो जाते हैं। ज़्यादातर रेडी फड़ी वाले उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश से यहाँ पहुँचते हैं।
पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने बताया कि कई लोगों के घर के आंगन से लोहे का चूल्हा, बर्तन और पशुशाला से कई लोगों का सामान चोरी हुआ है। जिसके बाद रेडी-फड़ी वालों के लिए ये चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। जबकि किन्नरों को लेकर भी लोगों ने शिकायत की थी कि ज़बरन वसूली की जाती है। अगर उन्हें मुँह माँगी क़ीमत नहीं मिलती तो वो बदतमीजी पर उतरते हैं। जिसके बाद पिछली ग्राम सभा में यह भी फ़ैसला हुआ कि एक निर्धारित राशि दी जाएगी। इसके ऊपर अगर किसी ने इच्छानुसार दान करना है तो वो कर सकता है।
लेकिन एक निर्धारित राशि 2500 रुपये तय की गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत भैला के प्रधान मनीष तोमर ने बताया कि उनको भी ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिस कारण कबाड़ियों पर जुर्माना लगाने का ग्रामीणों की शिकायत पर फैसला लिया गया है। उनके गांव में भी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी। इसको रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।