नशीले पदार्थों के कारोबार को अंजाम देने वाले अप्पर शिमला की सबसे बड़ी शाही महात्मा गैंग के खिलाफ पुलिस का शिकंजा जारी है। शाही महात्मा गिरोह के 8 तस्करों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि इस गिरोह में स्थानीय युवकों के अलावा अंतर्राजीय ड्रग पैडलर भी शामिल है। ज्यादातर तस्कर रोहड़ू के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए इन तस्करों में अल्तमस मकरानी (21) निवासी बिजनोर उत्तर प्रदेश, नवदीप नेगी (39) निवासी रोहड़ू, संदीप शर्मा (29) निवासी रोहड़ू, खुशी राम ठाकुर (28) निवासी रोहड़ू, सोमेश्वर (32) निवासी रोहड़ू, हनीश रांटा (25) निवासी कोटखाई और पुरूष्कृत वर्मा (33) निवासी रोहड़ू शामिल हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने शाही महात्मा गिरोह के 8 और तस्करों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 210 मामलों में 462 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इस गिरोह का खुलासा तब हुआ था जब कोटखाई पुलिस ने पिछले माह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक तस्कर से 468 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। इस तस्कर ने शाही महात्मा गैंग की पोल खोली थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ने का जाल बिछाया और अब तक 26 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय था और व्हाट्सएप्प के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे थे।