सबसे तेज खबर /उत्तराखंड
देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के इकोग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, होरावाला में कार्यरत भागवत सिंह, जो पिछले कुछ दिनों से लापता थे, को थाना सहसपुर पुलिस ने आंध्र प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। भागवत सिंह, निवासी पुराना दिगौन, जौनपुर, टिहरी गढ़वाल, अचानक बिना किसी सूचना के घर से कहीं चले गए थे। उनके लापता होने के बाद, उनके छोटे भाई सुशील सिंह ने थाना सहसपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लिया। गुमशुदा के फोटो और विवरण को सोशल मीडिया और अन्य थानों के माध्यम से प्रसारित किया गया। इसके बाद, 29 अक्टूबर 2024 को भागवत सिंह के मोबाइल नंबर की लोकेशन आंध्र प्रदेश में मिली।
सहसपुर पुलिस ने तुरंत संपर्क किया और गुमशुदा को मार्गदर्शन करते हुए उसे देहरादून तक लाया। जब भागवत सिंह देहरादून पहुंचे, तो उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने उनकी काउंसलिंग की और उनसे बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने बताया कि उन्हें याद नहीं आ रहा था कि वह कैसे आंध्र प्रदेश पहुंचे, लेकिन जैसे ही याद आया, उन्होंने अपने घरवालों से संपर्क किया।
गुमशुदा को उचित भोजन कराया गया और फिर उसे उसके परिवार के पास भेज दिया गया। परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, क्योंकि उनका प्रियजन सुरक्षित वापस लौट आया था। थाना सहसपुर की तत्परता और पुलिस टीम की मेहनत से यह मामला सुलझा, जिससे पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।