सिरमौर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां शिलाई क्षेत्र में मां के वियोग में एक बेटी ने अपने प्राण त्याग दिए हैं। मां के दुख में बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शिलाई गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शीला देवी के मायके मिल्लाह गांव में हैं। शीला देवी की मां का बीते कल निधन हो गया। मां की मौत खबर सुनने के बाद शीला का रो-रोकर बुरा हाल था। शीला अपनी मां के अंतिम दर्शन के लिए शिलाई से मिल्लाह गई। बताया जा रहा है कि मां के अंतिम दर्शनों के बाद जैसे ही शीला उन्हें कफन डालने लगी- तो बेहोश होकर गिर गई।

परिजनों ने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन शीला ने आंखें नहीं खोली। इसके बााद परिजनों द्वारा शीला को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पावंटा साहिब ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि परिजनों ने शीला की मां का अंतिम संस्कार कल दोपहर को कर दिया था। जबकि, आज शीला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मां-बेटी की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि मां और बेटी का आपसी प्रेम बहुत था और दोनों का स्वभाव काफी मिलनसार था। शीला अकसर अपनी मां के पास रहने आया करती थी। ये मां-बेटी ज्यादातर हर जगह साथ ही जाती थी। अब दोनों का ऐसे निधन हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.