जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर में संपन्न हुए जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में एक बार फिर से सिरमौर जिला के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने फिर से अपना दबदबा क़ायम किया है। अरिहंत स्कूल नाहन के छात्रों साबित किया है कि लग्र व मेहनत आपको वास्तव में उच्च स्तर पर ले जाती है। अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय नाहन के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा गणित ओलंपियाड के वरिष्ठ वर्ग में छात्र अंशज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब वह राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अतिरिक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता में रिया शर्मा ने भी प्रथम स्थान हासिल किया और राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने उप-मंडलीय स्तर पर सात अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था जिसने विद्यालय की प्रतिभा को और भी उजागर किया।