थर्ड क्रिकेट लीजेंड्स कप पर इलेक्ट्रिकल डिवीजन नाहन की टीम ने कब्जा जमा लिया है। जिला सिरमौर के कोलर खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रिकल डिवीजन नाहन और वोल्टेज इलेवन पांवटा साहिब के बीच खेला गया, जिसमें नाहन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांवटा साहिब की टीम को 21 रनों से मॉत दी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में सिरमौर वृत्त की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। अर्जुन भारद्वाज की कप्तानी में इलेक्ट्रिकल डिवीजन नाहन ने पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में रमन ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, अर्जुन भारद्वाज ने 31 और दीपक भारद्वाज ने 22 रनों का योगदान दिया।

इलेक्ट्रिकल डिवीजन नाहन टीम के मैनेजर एवं बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर आरएस ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब रमन के नाम रहा। उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि, अर्जुन भारद्वाज मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए। उन्होंने बताया कि अर्जुन भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। उन्होंने 5 मैचों में 56.33 की औसत से 169 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक नाबाद रहे। सनी तोमर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4.70 की इकोनोमी के साथ 9 विकेट लिए. उन्होंने बताया कि नाहन टीम की पूरी रणनीति और खिलाड़ियों की मेहनत ने जीत को संभव बना दिया।

उधर, टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, सहयोगियों और सभी प्रतिभागियों का इंजीनियर दर्शन सिंह ठाकुर (एसई) ऑपरेशन सर्कल नाहन ने आभार जताया। वहीं, इंजीनियर राहुल राणा (एक्सईएन) इलेक्ट्रिकल डिवीजन नाहन ने भी सभी टीमों और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.